स्पीड और वेलोसिटी में फर्क क्या है ? | Speed vs Velocity Difference

फिजिक्स में अक्सर दो शब्दों को लेकर भ्रम होता है — स्पीड (Speed) और वेलोसिटी (Velocity) . दोनों ही गति से संबंधित हैं, लेकिन इनके बीच एक महत्वपूर्ण अंतर होता है . इस ब्लॉग पोस्ट में हम सरल भाषा में समझेंगे कि speed vs velocity difference क्या है . हम जानेंगे कि स्पीड केवल वस्तु की रफ़्तार को दर्शाती है, जबकि वेलोसिटी में रफ़्तार के साथ दिशा की जानकारी भी शामिल होती है .

स्पीड और वेलोसिटी में अंतर क्या है (speed vs velocity difference)

स्पीड और वेलोसिटी क्या है ये जानने से पहले हम डिस्टेंस (distance) और डिस्प्लेसमेंट (displacement) क्या है ये जानते है .

speed vs velocity difference
Image by Enoch Lau licensed under CC BY 3.0 via Wikimedia Commons

डिस्टेंस (Distance)

अगर वस्तु पॉइंट A से पॉइंट B तक गयी . तो वस्तु जिस रास्ते से पॉइंट A से पॉइंट B तक गयी , उस अंतर को डिस्टेंस (distance) बोलते है .

डिस्प्लेसमेंट (Displacement)

अगर एक वस्तु पॉइंट A से पॉइंट B तक एक रास्ते से गयी . तब डिस्प्लेसमेंट ( Displacement ) पॉइंट A और पॉइंट B को जोड़ने वाला सबसे छोटा रास्ता होता है . और दो पॉइंट को जोड़ने वाला सबसे छोटा रास्ता सीधी लाइन होती है . यानी पॉइंट A और पॉइंट B को जोड़ने वाली सीधी लाइन उस वस्तु का डिस्प्लेसमेंट होता है . भले ही वो वस्तु किसी भी रास्ते से पॉइंट A से पॉइंट B तक गयी हो . लेकिन दोनों पॉइंट को जोड़ने वाली सीधी लाइन को ही डिस्प्लेसमेंट बोलते है . डिस्प्लेसमेंट एक वेक्टर ( vector) क्वांटिटी है . यानी वस्तु किस दिशा में गयी ये हमे डिस्प्लेसमेंट बताता है .

स्पीड (Speed)

एक वस्तु अगर A पॉइंट से B पॉइंट तक गयी . पॉइंट A से B पॉइंट तक जाने में वस्तु ने कुछ अंतर (distance) पार किया . और ये अंतर वस्तु ने कुछ टाइम में पार किया . अगर हम इस अंतर को टाइम से डिवाइड करते है तो हमे उस वस्तु का स्पीड मिलता है . उदहारण के लिए अगर A से B पॉइंट तक जाते वक़्त वस्तु ने 100 मीटर अंतर पार किया . और इतना अंतर पार करने के लिए वस्तु को 50 सेकंड टाइम लगा . तो उस वस्तु का स्पीड (speed) 2 मीटर प्रति सेकंड है .

स्पीड (speed) एक स्केलर (scalar) क्वांटिटी है . यानि ये सिर्फ एक नंबर है . जो हमे वस्तु कितनी तेजी से या कितनी धीमी जा रही है ये बताता है . स्पीड हमे वस्तु किस दिशा में जा रही है ये नहीं बताता . स्पीड ज्यादा है तो वस्तु कम टाइम में ज्यादा अंतर पार करती है . वही अगर स्पीड कम है तो उतने ही टाइम में वस्तु कम अंतर पार करेगी .

वेलोसिटी (velocity)

अगर वस्तु पॉइंट A से पॉइंट B तक गयी . पॉइंट A से पॉइंट B तक जाने में उसका कुछ डिस्प्लेसमेंट (displacement) हुआ . पॉइंट A से पॉइंट B तक जाने में उसे कुछ टाइम लगा . अगर इस डिस्प्लेसमेंट को टाइम से डिवाइड किया जाये तो हमे उस वस्तु की velocity मिलेगी . वेलोसिटी एक वेक्टर (vector) क्वांटिटी है . यानि वेलोसिटी हमे उस वस्तु का डायरेक्शन भी देता है .

उदहारण के लिए A पॉइंट से B पॉइंट तक जाने में वस्तु का डिस्प्लेसमेंट 30 मीटर हुआ . इतना अंतर पार करने के लिए वस्तु को 10 सेकंड लगे . और ये अंतर पार करते वक़्त वस्तु उत्तर दिशा में गयी . तो उस वस्तु की वेलोसिटी 3 मीटर प्रति सेकंड उत्तर दिशा में है .

और एक उदाहरण हम देख सकते है जहा वस्तु पॉइंट A से पॉइंट B तक गयी , फिर पॉइंट B से पॉइंट A तक वापस आई . यहाँ वस्तु ने जहा से शुरुवात की उसी जगह फिरसे वस्तु आई है . इसका मतलब वस्तु का डिस्प्लेसमेंट जीरो है . यानी वस्तु की वेलोसिटी भी जरो रहेगी .

speed vs velocity example

अब हम एक उदहारण देखते इसमें हम स्पीड और वेलोसिटी दोनों निकालेंगे . समझिये हम पूर्व दिशा में 10 मीटर अंतर चले , उसके बाद 5 मीटर दक्षिण दिशा में चले , उसके बाद पश्चिम दिशा में 10 मीटर अंतर चले , और आखिर में 5 मीटर अंतर उत्तर दिशा में चलकर हमने जहा से शुरुवात किया उसी जगह तक पोहचे . इतना चलने में हमे 30 सेकंड लगे . तो हमारा स्पीड और वेलोसिटी कितनी होगी ? .

अगर देखा जाए तो हमने कुल अंतर(distance) 30 मीटर पार किया है . इतना अंतर पार करने के लिए हमे 30 सेकंड लगे इसीलिए हमारा स्पीड 1 मीटर प्रति सेकंड होगा .

हमने जिस जगह से चलना शुरू किया हम आखिर में उसी जगह पे आये है क्युकी यहाँ हम एक रेक्टेंगल ( rectangle) रास्ते पे चले है . इसीलिए हमारा डिस्प्लेसमेंट जीरो होगा . हमारा डिस्प्लेसमेंट जीरो यानी हमारी वेलोसिटी भी जीरो रहेगी .

अन्य लेख पढ़े : –

1) axiom 4 मिशन क्या है ?

2) वेरा रुबिन वेधशाला की पहली इमेज

3) inertia क्या है ?

4) फ्रिज कैसे काम करता है ?

Leave a Comment