Discover the Key Difference Between Centripetal force and Centrifugal Forces with Ease- सेंट्रीपेटल फोर्स और सेंट्रीफ्युगल फोर्स में फरक क्या है ?

centripetal force and  centrifugal force difference
Image generated using ChatGPT (powered by DALL·E), by OpenAI.

इस लेख में हम Centripetal Force and Centrifugal Force Difference यानी सेंट्रीपेटल बल और सेंट्रीफ्युगल बल के बीच का अंतर सरल भाषा में समझेंगे . जब कोई भी चीज सर्किल में घुमती है तब उस चीज पर सेंट्रीपेटल फोर्स और सेंट्रीफ्युगल फोर्स लगते है . किसी भी चीज को सर्किल में रखने के लिए सेंट्रीपेटल फोर्स जरुरी होता है . सेंट्रीफ्युगल फोर्स एक आभासी फोर्स है . सेंट्रीफ्युगल फोर्स जो चीज सर्किल में घुमती है वही महसूस करती है . ये दोनों फोर्स दिखने में एक जैसे लगते है , लेकिन दोनों में काफी अंतर है .

centripetal force definition ( सेंट्रीपेटल फोर्स की व्याख्या )

Image by – wikimedia

जब कोई वस्तु वृत्ताकार पथ पर घुमती है, तो उसे उस पथ पर बनाए रखने के लिए एक बल उसकी ओर कार्य करता है, जिसे सेंट्रीपेटल बल (Centripetal Force) कहते हैं . यह बल हमेशा वृत्त के केंद्र की दिशा में होता है.

ऑब्जेक्ट को सर्किल में रखने के लिए सेंट्रीपेटल फोर्स जरुरी होता है. जब ऑब्जेक्ट सर्किल में यूनिफार्म स्पीड से घुमती है, तब उसका स्पीड स्थिर रहता है . लेकिन उस ऑब्जेक्ट की दिशा बार बार बदलती है . ऑब्जेक्ट का स्पीड स्थिर है ,लेकिन उसकी दिशा बार बार बदल रही है इसका मतलब ऑब्जेक्ट के ऊपर कोई फोर्स है, जो उसकी दिशा बार बार बदल रहा है . इसी फोर्स को सेंट्रीपेटल फोर्स कहते है . इस सेंट्रीपेटल फोर्स की दिशा सर्किल के केंद्र की ओर होती है .

centripetal force formula ( सेंट्रीपेटल फोर्स का फ़ॉर्मूला )

किसी ऑब्जेक्ट पर सेंट्रीपेटल फोर्स कितना है ये हम निचे दिए गए फार्मूला से निकाल सकते है .

$$F= \frac{m v^{2}}{r}$$

यहाँ F सेंट्रीपेटल फोर्स है

m ऑब्जेक्ट का मास (mass) है

v ऑब्जेक्ट की वेलोसिटी है

r सर्कुलर रास्ते की त्रिज्या ( radius ) है

centripetal force examples (सेंट्रीपेटल फोर्स के उदाहरण)

हमारे रोजमर्रा के जीवन में ऐसी बहुत सारी घटनाए होती है जहाँ सेंट्रीपेटल फोर्स (centripetal force) काम में आता है .हम अब एक एक करके ये उदाहरण देखते है .

1) ऐसा समझिये एक कार (car) सीधे चल रही है . लेकिन उसके सामने एक सर्कुलर टर्न आता है . कार जब ये टर्न लेती है तब कार के ऊपर सेंट्रीपेटल फोर्स लगता है . यहाँ सेंट्रीपेटल फोर्स कार के टायर और रास्ते में जो घर्षण (friction ) होता है उसके बराबर होता है .

2) बच्चे जब पत्थर को धागा बांधते है और उसे गोल गोल घुमाते है , तब पत्थर सर्कुलर मोशन करता है . यहाँ पत्थर के ऊपर सेंट्रीपेटल फोर्स लग रहा है . यहाँ सेंट्रीपेटल फोर्स धागे में आये हुए तनाव (tension ) के बराबर होता है .

3) पृथ्वी जब सूरज के चक्कर लगाती है . तब पृथ्वी के ऊपर भी सेंट्रीपेटल फोर्स होता है . यहाँ सेंट्रीपेटल फोर्स पृथ्वी और सूरज के बिच में जो गुरुत्वाकर्षण फोर्स है उसके बराबर होता है .

4) एटम के अंदर इलेक्ट्रान न्युक्लिअस के इर्द गिर्द सर्कुलर ऑर्बिट में घूमता रहता है . यहाँ इलेक्ट्रान और न्युक्लिअस के बिच जो इलेक्ट्रोस्टेटिक फोर्स (Electrostatic force) है वो सेंट्रीपेटल फोर्स के बराबर होता है.

5) पृथ्वी के इर्द गिर्द सर्कुलर ऑर्बिट में घूमनेवाले सॅटॅलाइट सेंट्रीपेटल फोर्स की वजह से सर्कुलर ऑर्बिट में घुमते है .यहाँ सेंट्रीपेटल फोर्स गुरुत्वाकर्षण फोर्स के बराबर होता है .

6) वाशिंग मशीन में कपडे सर्कुलर घुमते है .यहाँ भी सेंट्रीपेटल फोर्स होता है .

Define centrifugal force (सेंट्रीफ्युगल फोर्स की व्याख्या )

जब कोई ऑब्जेक्ट सर्कुलर रास्ते में घुमती है या रोटेट होती है , तब उस ऑब्जेक्ट को बाहर की तरफ खिचाव महसूस होता है. वृत्तीय गति के दौरान जो बल वस्तु को बाहर की दिशा में खींचता हुआ प्रतीत होता है, वह सेंट्रीफ्युगल बल कहलाता है . ये फोर्स एक आभासी फोर्स (pseudo force ) है इस फोर्स की दिशा केंद्र से बाहर की ओर होती है . ये फोर्स तभी महसूस होता है जब हम रोटेट होने वाले ऑब्जेक्ट के साथ हो .

centrifugal force formula(सेंट्रीफ्युगल फोर्स का फार्मूला )

सेंट्रीपेटल फोर्स को निकालने के लिए जिस फार्मूला का इस्तेमाल किया जाता है . उसी फार्मूला का इस्तेमाल सेंट्रीफ्युगल फोर्स निकालने के लिए किया जाता है .

$$F= -\frac{m v^{2}}{r}$$

यहाँ माइनस चिन्ह इसीलिए है क्युकी सेंट्रीफ्युगल फोर्स सेंट्रीपेटल फोर्स के विरुद्ध दिशा में होता है . लेकिन सेंट्रीफ्युगल फोर्स की वैल्यू सेंट्रीपेटल फोर्स की वैल्यू के बराबर होती है .

यहाँ F सेंट्रीफ्युगल फोर्स है

m ऑब्जेक्ट का मास (mass) है

v ऑब्जेक्ट की वेलोसिटी है

r सर्कुलर रास्ते की त्रिज्या ( radius ) है

why is  centrifugal force called pseudo force ( सेंट्रीफ्युगल फोर्स को आभासी फोर्स क्यू कहते है )

pseudo force असली फोर्स नहीं होते है . ये एक आभासी फोर्स होता है . इसकी बेहतर समझ के लिए हम एक उदाहरण ले सकते हैं . ऐसा समझिये आप एक गाडी में बैठे है और गाड़ी कुछ स्पीड से आगे चल रही है . कुछ देर बाद गाडी ने अचानक ब्रेक लगाया . ब्रेक लगाने के बाद गाडी रूकती है और आप आगे की तरफ झुकते है . जब आप आगे की ओर झुकते हैं, तो यह प्रभाव एक काल्पनिक बल यानी सूडो फोर्स (Pseudo Force) की वजह से महसूस होता है .यहाँ पे आपको कोई भी चीज आगे धकेल नहीं रही है .यानी ये फोर्स किसी दुसरे ऑब्जेक्ट के साथ के इंटरेक्शन की वजह से उत्पन्न नहीं होता जैसे गुरुत्वाकर्षण , घर्षण , टेंशन , या किसी चीज ने धक्का देना . इसीलिए इसे pseudo force कहते है .

वैसे ही सेंट्रीफ्युगल फोर्स एक pseudo force है . ऐसा समझिये आप एक गाडी में बैठे है और आपका दोस्त निचे रास्ते पे खडा है और वो आपको देख रहा है . अभी गाडी ने राईट साइड में एक सर्कुलर टर्न लिया. इस वजह से आपको ऐसा फील होता है की आप लेफ्ट साइड को झुक रहे है .

ऐसी स्थिति में आपका बाईं ओर झुकना सेंट्रीफ्युगल बल (Centrifugal Force) के कारण होता है . लेकिन आपका दोस्त जो निचे खड़ा है उसके हिसाब से आपके गाडी के ऊपर और आपके ऊपर सेंट्रीपेटल फोर्स लगा है . जिस वजह से गाडी ने राईट साइड को टर्न लिया . आपके दोस्त को सिर्फ सेंट्रीपेटल फोर्स दिखता है . उसे सेंट्रीफ्युगल फोर्स नहीं दीखता . लेकिन आपको सेंट्रीफ्युगल फोर्स महसूस होता है .

सेंट्रीफ्युगल फोर्स एक आभासी फोर्स है . आपके दोस्त के अनुसार असलियत में आप यहाँ पे inertia की वजह से लेफ्ट साइड को झुकते है . इसका मतलब अगर आप सीधे लाइन में आगे जा रहे है ,तो आपकी बॉडी उसी मोशन में रहना चाहती है . मोशन में होनेवाले कुछ भी बदलाव को आपकी बॉडी विरोध करती है . यहाँ पर गाडी जब राईट साइड को टर्न लेती है तब मोशन में कुछ बदलाव होता है . और इस बदलाव को आपकी बॉडी विरोध करती है . इसी वजह से आपको सेंट्रीफ्युगल फोर्स महसूस होता है.

centrifugal force examples (सेंट्रीफ्युगल फोर्स के उधाहरण )

1) गाडी जब राईट को शार्प टर्न लेती है तब आप लेफ्ट को झुकते है . ये सेंट्रीफ्युगल फोर्स की वजह से होता है .

2) पानी से भरी हुई बाल्टी जब आप सीधा सर्किल में घुमाते है . तब पानी के ऊपर सेंट्रीफ्युगल फोर्स लगता है . इसी वजह से पानी निचे नहीं गिरता . क्युकी पानी को सेंट्रीफ्युगल फोर्स बाल्टी के तल के विरुद्ध दिशा में दबाता है .

3) पत्थर को धागा बांधकर अगर सर्किल में घुमाया जाए तो पत्थर के ऊपर सेंट्रीफ्युगल फोर्स लगता है . जो पत्थर को बाहर की तरफ खिचता है .

4) चन्द्रमा जब पृथ्वी के चक्कर लगाता है तब उसे बाहर की तरफ सेंट्रीफ्युगल फोर्स महसूस होता है

5) मौत के कुआ में बाइक चलाने वाला सर्कुलर रास्ते में ऐसी गति से बाइक चलता है . जिस से वो निचे नहीं गिरता . क्युकी सेंट्रीफ्युगल फोर्स उसे दिवार से चिपके रहने में मदद करता है .

6) Centrifuge मशीन में रक्त के नमूने को बहुत तेज़ गति से घुमाया जाता है . जिससे भारी पार्टिकल ज्यादा मात्रा में सेंट्रीफ्युगल फोर्स महसूस करते है . जिससे वो बॉटम में रह जाते है . और हलके पार्टिकल ऊपर सतह पर आते है .यहाँ सेंट्रीफ्युगल फोर्स प्लाज्मा और ब्लड सेल को अलग करता है .

7)दूध के इंडस्ट्री में क्रीम को दूध से अलग करने के लिए दूध को तेजीसे घुमाया जाता है . यहाँ सेंट्रीफ्युगल फोर्स की वजह से क्रीम दूध से अलग होती है .

8) स्केटर जब स्पिन करते है और अपने हाथ बाहर फैलाते है तब वो बाहर की तरफ सेंट्रीफ्युगल फोर्स महसूस करते है .

Leave a Comment