About Us

क्या है Curiosity73 ?

Curiosity73 एक एजुकेशनल वेबसाइट है , जहां विज्ञान  विषय के अलग अलग टॉपिक्स पर लेख लिखे जाते है। वेबसाइट पर लिखे जानेवाले सभी आर्टिकल्स हिंदी (Hindi) भाषा में लिखे जाते है । एक ही आर्टिकल में वाचक को सम्बन्धित विषय की पूरी जानकारी देने की कोशिश कियी जाती है। 

Curiosity73 पर लिखे जानेवाले आर्टिकल्स काफी आसान भाषा में लिखे जाते है , ताकि हर कोई विज्ञान  विषय की जटिल कंसेप्ट आसानी से समझ सके।

Curiosity73 वेबसाइट पर लिखे जाने वाले आर्टिकल्स किसी विद्यार्थी , शिक्षक , वैज्ञानिक और कोई भी उत्साही व्यक्ति जिसे विज्ञान में रुचि है , इनको उपयुक्त हो सकते है। वेबसाइट पर लिखे जाने वाले आर्टिकल्स काफी आसान भाषा में लिखे जाते है ताकि कोई भी सामान्य व्यक्ति जो साइंस बैकग्राउंड से नहीं है , उसे भी ये आर्टिकल्स समझ में आ सके।

हमारा उद्देश्य

 हम सभी को कुछ ना कुछ सवाल पड़ते रहते है । जैसे कि हमारी दुनिया छोड़ बाहर भी कोई दुनिया होगी ? तारे कैसे पैदा होते होंगे और उन्हें उनकी चमक कैसे मिलती होगी ? क्या विश्व का कोई आखरी छोर भी होगा ? Calculus क्या है ? Time क्या है ? क्या Time में पीछे जा सकते है? ऐसे और भी बहुत सारे सवाल हमें पड़ते रहते है।

विज्ञान में सवाल पूछना बहुत ही जरूरी है, भले ही वो सवाल कितना भी छोटा लगे । हमे सवाल पूछकर ही रुकना नहीं है , उसके बाद हमे उसका उचित जवाब भी  ढूंढ़ना होता है। एक सवाल और उसका जवाब जानने की जिज्ञासा किसी ईंधन की तरह काम करती है , जो आपको उस सवाल का जवाब ढूंढ़ने को प्रेरित करती है। ऐसे ही छोटे छोटे सवाल और उनके जवाब जानने की जिज्ञासा के बदौलत हम इंसानों ने अपना विकास किया है।

 यहां curiosity73 वेबसाइट पर हम आपके ऐसे ही जिज्ञासा से भरे सवालों का जवाब देने की कोशिश करते है  ।