टीवी हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है . टीवी हमारा मनोरंजन करता है . दिनभर के समाचार टीवी हमारे तक पोहचाता है . टीवी देखते समय कभी आपके दिमाग में ये सवाल आया है की how tv remote works यानी टीवी का रिमोट कैसे काम करता है . कुछ दूरी से बिना टीवी को छुए रिमोट का एक बटन दबाने से टीवी चालु होता है , बंद होता है . या फिर चैनल बदला जाता है , आवाज कम ज्यादा किया जाता है . ये सब कैसे हो पाता है आज के इस लेख में हम यही जानेगे .

Table of Contents
रिमोट कण्ट्रोल क्या होता है ? (What Is a Remote Control?)
रिमोट (Remote) एक ऐसी चीज होती है जो कुछ दूरी से किसी चीज जैसे टीवी या डीवीडी प्लेयर को कण्ट्रोल करता है . बिना टीवी को छुए रिमोट कण्ट्रोल टीवी को कण्ट्रोल करता है . रिमोट कण्ट्रोल के बटन दबाकर हम टीवी को बंद चालु कर सकते है . टीवी का चैनल बदल सकते है . टीवी का आवाज कम ज्यादा कर सकते है .
टीवी रिमोट कैसे काम करता है ?(how tv remote works)
टीवी रिमोट दो टाइप के हो सकते है एक इन्फ्रारेड रिमोट (Infrared Remote) और दुसरे रेडियो फ्रीक्वेंसी रिमोट (Radio Frequency Remote) . हम दोनों रिमोट कैसे काम करते है ये देखते है .
इन्फ्रारेड रिमोट कैसे काम करते है ?(how infrared remote control works)
इन्फ्रारेड रिमोट (infrared remote) के सामने एक एलईडी लाइट होता है . जो काफी तेजी से बंद चालु होता है . ये एलईडी इन्फ्रारेड लाइट बाहर छोड़ता है . जब हम रिमोट का कोई बटन दबाते है तब एलईडी लाइट एक सिग्नल भेजता है . ये सिग्नल एक बाइनरी कोड (binary codes) होता है . बाइनरी कोड जीरो (0) और वन (1) से मिलकर बनता है .
उदाहरण के लिए Sony TV में चैनल आगे लेने के लिए 001 0001 ये बाइनरी कोड इस्तेमाल किया जाता है . पॉवर ऑन करने के लिए 001 0101 और पॉवर ऑफ करने के लिए 010 1111 ये कोड इस्तेमाल किया जाता है . एलईडी लाइट के दो फ़्लैश के बिच में अंतर अगर कम हो तो वो जीरो (0) कहलाता है . अगर दो फ़्लैश के बिच का अंतर ज्यादा हो तो वो वन (1) होता है . ऐसे एलईडी काफी तेजी से बंद चालु होकर ये सिग्नल भेजता है .
ये सिग्नल जब टीवी तक पोहचता है तब टीवी में मौजूद रिसीवर इस सिग्नल को समझता है और इस सिग्नल को इलेक्ट्रिकल सिग्नल में बदल देता है . ये सिग्नल अब माइक्रोप्रोसेसर के पास भेज दिया जाता है . इसके बाद माइक्रोप्रोसेसर सिग्नल जिस तरह का होगा उस तरह से काम करता है . अगर सिग्नल चैनल आगे लेने का है तो माइक्रोप्रोसेसर चैनल को आगे लेता है . अगर सिग्नल वॉल्यूम बढाने का है तो माइक्रोप्रोसेसर वॉल्यूम को बढाता है .
सूरज ,इंसान या , बल्प से भी इन्फ्रारेड लाइट निकलती है . इन चीजो से निकली इन्फ्रारेड लाइट टीवी के रिसीवर को विचलित कर सकती है . लेकिन ऐसा ना हो इसीलिए इन्फ्रारेड रिमोट के इन्फ्रारेड लाइट की वेवलेंथ 980 नैनोमीटर होती है . टीवी का रिसीवर इन्फ्रारेड लाइट की इस विशिष्ट वेवलेंथ को ही पहचानता है .
इन्फ्रारेड रिमोट के नुकसान (disadvantages of infrared remote control)
इन्फ्रारेड लाइट के बिच में अगर कुछ बाधा आती है जैसे दिवार या कोई इंसान , तो इन्फ्रारेड लाइट उसके आरपार नहीं जा पाती है . इन्फ्रारेड रिमोट जब हम सीधा टीवी की ओर पकड़ते तभी वो काम करता है . जब हम रिमोट को टीवी से दूसरी दिशा में चलाते है तो रिमोट काम नहीं करता है . इन्फ्रारेड रिमोट टीवी से सिर्फ 10 मीटर के दूरी तक काम कर पाते है . ये हुए इन्फ्रारेड रिमोट के नुकसान .
क्या हम फ़ोन के कैमरा से इन्फ्रारेड लाइट देख सकते है ?(can you see infrared light with phone camera)
हम खुली आँखों से इन्फ्रारेड लाइट को देख नहीं पाते है . लेकिन इन्फ्रारेड लाइट को अगर आपको देखना है तो आप आपके मोबाइल के कैमेरा से देख सकते है . लेकिन कुछ फ़ोन कैमेरा से ही हम ये देख पाते है . लेकिन आप ये कैसे देख पायेंगे ?
आपको अपने टीवी रिमोट का कोई बटन दबाना है और रिमोट के एलईडी को मोबाइल कैमेरा की ओर रखना है . तभी आपको मोबाइल कैमेरा को ऑन करना है . मोबाइल का कैमेरा ऑन करते ही आप मोबाइल में इन्फ्रारेड लाइट देख पायेंगे .
रेडियो फ्रीक्वेंसी रिमोट कैसे काम करता है ?(how does radio frequency remote control work)
इन्फ्रारेड रिमोट जिस तरह से काम करता है रेडियो फ्रीक्वेंसी रिमोट बिलकुल उसी तरह काम करता है . सिर्फ रेडियो फ्रीक्वेंसी रिमोट में इन्फ्रारेड लाइट की बजाए रेडियो वेव का इस्तेमाल किया जाता है . हम जब बटन दबाते है तब बाइनरी कोड भेजा जाता है . उसके बाद रिसीवर उस सिग्नल को रिसीव करता है और सिग्नल के हिसाब से काम करता है .
रेडियो फ्रीक्वेंसी रिमोट का फायदा ये होता है की वो लम्बी दूरी के लिए इस्तेमाल कर सकते है . रेडियो फ्रीक्वेंसी रिमोट 100 फीट के दूरी से भी काम कर सकते है . रेडियो वेव का दुसरा फायदा ये है की रेडियो वेव दिवार के आरपार जा सकते है .
FAQ
Q 1 – क्या रिमोट कण्ट्रोल दिवार में से काम कर सकते है ?
A – इन्फ्रारेड रिमोट कण्ट्रोल दिवार में से काम नहीं कर सकते है लेकिन रेडियो फ्रीक्वेंसी रिमोट दिवार में से काम कर सकते है .
Q 2 – IR और RF रिमोट में फर्क क्या है ?
A – IR (infrared) रिमोट टीवी के सीधा सामने पकड़ने पर काम करते है . RF (radio frequency ) रिमोट दीवारों में से भी काम कर सकते है .
Q 3 – क्या मै मेरा मोबाइल IR रिमोट जैसे इस्तेमाल कर सकता हु ?
A – हाँ अनेक मोबाइल जिनमे इन्फ्रारेड ब्लास्टर होता है वो रिमोट जैसे इस्तेमाल कर सकते है .
Q 4 – क्या रिमोट कण्ट्रोल ग्लास में से काम कर सकता है ?
A – हाँ इन्फ्रारेड रिमोट कण्ट्रोल क्लियर ग्लास में से काम कर सकता है .
Q 5 – क्या रिमोट कण्ट्रोल लकड़ी में से काम कर सकते है ?
A – इन्फ्रारेड रिमोट कण्ट्रोल लकड़ी में से काम नहीं कर सकते है , लेकिन रेडियो फ्रीक्वेंसी रिमोट लकड़ी में से काम कर सकते है .
अन्य लेख पढ़े : –
1) एसी और डीसी करंट में क्या फर्क होता है ?
3) satellite कैसे लौंच होते है ?
4) centripetal और centrifugal फोर्स में फर्क क्या होता है ?

Prashant Adhangle इस ब्लॉग (Curiosity73.in) के Founder और लेखक है . Prashant ने Physics विषय में अपनी Master degree कियी है . उन्हें physics विषय की रोचक जानकारी लोगों तक आसान भाषा में पोहचाना पसंद है . Prashant महाराष्ट्र के नाशिक शहर के छोटे से गाँव देवगांव के रहने वाले है .