Vera Rubin Observatory First Images: नई खगोलीय खोजों की शुरुआत!”

खगोल विज्ञान की दुनिया में एक नई शुरुआत हुई है . Vera Rubin Observatory First Images हाल ही में सार्वजनिक की गई हैं, जो ब्रह्मांड की अनदेखी और रहस्यमयी गहराइयों को समझने की दिशा में एक महत्वपूर्ण वैज्ञानिक उपलब्धि के रूप में देखी जा रही हैं . यह वेधशाला आने वाले वर्षों में करोड़ों तारों, आकाशगंगाओं और अन्य खगोलीय घटनाओं का अवलोकन करने वाली है, जिससे हमें ब्रह्मांड के रहस्यमयी तत्वों जैसे डार्क मैटर और डार्क एनर्जी को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी.

वेरा सी. रुबिन वेधशाला की पहली इमेज (Vera rubin observatory first images)

Vera Rubin Observatory First Images
यह छवि Virgo Cluster की है, जो आकाशगंगा समूहों में से एक प्रमुख क्लस्टर माना जाता है. ( Image Credit: NSF–DOE Vera C. Rubin Observatory)

23 जून 2025 को वेरा सी. रुबिन वेधशाला ने कुछ इमेज (images) रिलीज कियी .

वेरा सी. रुबिन वेधशाला ने जो इमेज लियी उसमे मिलियंस स्टार और गैलेक्सी दिख रही है. यह तस्वीर Virgo Cluster और उसके समीपवर्ती क्षेत्रों को दर्शाती है, जिसे Vera Rubin Observatory ने मात्र 10 घंटे की परीक्षण अवलोकन अवधि के दौरान सफलतापूर्वक कैप्चर किया है . इसमें से बहुत सारी गैलेक्सी को पहली बार देखा गया है. वेधशाला ने रिलीज किये विडियो में शुरुवात में दो गैलेक्सी दिख रही है , उसके बाद 10 मिलियन गैलेक्सी दिख रही है .

इसके साथ 2104 एस्टेरोइड ( asteroids ) वेधशाला ने रिलीज किये गए इमेज में दिख रहे है , जो इससे पहले देखे नहीं गए थे. इसमें से 7 एस्टेरोइड पृथ्वी के नजदीक वाले है . वेधशाला के वैज्ञानिको की माने तो हमें इनसे डरने की कोई जरुरत नहीं है . इनसे पृथ्वी को किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है, इसलिए चिंता की कोई आवश्यकता नहीं है .

trifid nebula and lagoon nebula
इमेज में Trifid नेबुला ( टॉप ) और Lagoon नेबूला (बॉटम) दिख रहे है (Credit: NSF–DOE Vera C. Rubin Observatory)

वेधशाला ने Trifid और Lagoon नेबुले का इमेज कैप्चर किया है . इन नेबुले के पास गैस के बादल और धुल दिख रही है , जहाँ नए स्टार जन्म ले रहे है . जिसे इससे पहले देखा नहीं गया था . ये नेबुले पृथ्वी से कई हजारों प्रकाश वर्ष दूरी पर है . इन नेबुले की 678 इमेज 7 घंटे के टाइम में लियी गयी .

वेरा सी. रुबिन वेधशाला का कैमरा (vera rubin observatory camera)

वेरा सी. रुबिन वेधशाला के पास दुनिया का सबसे बड़ा 3200 मेगापिक्सेल का डिजिटल कैमरा है . इस कैमरा से लियी गयी एक इमेज को दिखाने के लिए 400 अल्ट्रा एच डी टीवी स्क्रीन्स लगेगी . इसके साथ वेरा सी. रुबिन वेधशाला ले पास 8.4 मीटर का Simonyi Survey telescope है .

आसमान से आयी लाइट पहले टेलेस्कोप के प्राइमरी मिरर (8.4 मीटर ) से रिफ्लेक्ट होती उसके बाद सेकेंडरी मिरर (3.4 मीटर ) से रिफ्लेक्ट होती है . उसके बाद तीसरे मिरर (4.8 मीटर) से रिफ्लेक्ट होती है . फिर ये लाइट कैमरा तक पोहचती है .

वेरा सी. रुबिन वेधशाला कहाँ पर है ?(where is vera c rubin observatory ?)

वेरा सी. रुबिन वेधशाला अमेरिका के chile में स्थित है. यह वेधशाला Cerro Pachón नामक पहाड़ी पर बनी है, जिसकी ऊँचाई लगभग 2,682 मीटर (लगभग 8,799 फीट) है. यह स्थान विशेष रूप से खगोलीय अवलोकनों के लिए चुना गया है, क्योंकि यहाँ का मौसम अधिकतर साफ रहता है , हवा शुष्क रहती है, और रात का आसमान काफी काला होता है — जो दूरबीनों के लिए बेहद अनुकूल होता है.

वेधशाला का उद्देश्य ( Aim of observatory )

वेरा सी. रुबिन वेधशाला का उद्देश डार्क मैटर और डार्क एनर्जी की जांच पड़ताल करना है . हमारी यूनिवर्स गुब्बारे जैसी फुल रही है और इसके पीछे डार्क एनर्जी का हाथ होता है . यूनिवर्स में मौजूद पदार्थ का 80% हिस्सा डार्क मैटर होता है. लेकिन डार्क मैटर को हम देख नहीं सकते . इसके साथ सौरमंडल की बाहरी वस्तुओं का अध्ययन करना .तारकीय विस्फोटों (सूपरनोवा) जैसी घटनाओं की निगरानी रखना . समय के साथ ब्रह्मांड में हो रहे बदलावों का रिकॉर्ड रखना . ये सभी वेरा सी रुबिन वेधशाला का उद्देश है . जो वो आने वाले 10 सालों में पूरा करने वाली है .

वेधशाला आसमान के एक हिस्से (Southern Hemisphere sky ) को हररोज देखने वाली है . अगर उसमे कुछ बदलाव नजर आया तो वो वैज्ञानिकों को वैसा सूचित करने वाली है .

वेरा सी रुबिन कौन है ?(who is vera c rubin)

वेरा सी. रुबिन अमेरिकी खगोल वैज्ञानिक है .इनका जन्म 23 जुलाई 1928 को हुआ था . इन्होने डार्क मैटर के ऊपर अपना काम किया . इन्होने डार्क मैटर के अस्तित्व को साबित किया . इनके इस काम के वजह से साइंटिफिक कम्युनिटी ने डार्क मैटर को गंभीरता से लिया . इसके बाद वैज्ञानिकों ने ये ढूंढ के निकला की यूनिवर्स में डार्क मैटर 80 % से ज्यादा है , बल्कि हम जिस मैटर को देख सकते है वो 20 % से कम है .

Leave a Comment